India-China LAC Tension: Pangong में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई थी गोलीबारी ? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Indian and Chinese soldiers fired 100-200 rounds of "warning shots" on the North Bank of Pangong Lake in early September, sources say. The incident, say sources, took place when Indian soldiers made key moves to establish a post overlooking Chinese soldiers. The confrontation also took place days before External Affairs Minister S Jaishankar and his Chinese counterpart Wang Yi met in Moscow on September 10 and agreed to defuse tensions at the Line of Actual Control (LAC) in Ladakh.

भारत-चीन के बीच बातचीत का दौर जारी है. इस बीच LAC पर फायरिंग को लेकर बड़ी खबर आई है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के सैनिकों के बीच पैंगोंग झील में 100 से 200 राउंड फायरिंग हुई थी. हालांकि ये आमने-सामने की फायरिंग नहीं थी. ये हवाई फायरिंग हुई थी. ये घटना तब हुई थी जब 10 सितंबर को मॉस्को में विदेश मंत्री एस जयंशकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी की मुलाकात होने वाली थी.

#IndiaChinaTension #PLA #OneindiaHindi

Recommended