India China Tension : भारत का आरोप, LAC पर चीन की कार्रवाई शांति समझौते का उल्लंघन | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
India on Friday blamed China for the deadlock in eastern Ladakh, with India again strongly criticizing China for violating bilateral agreements. Foreign Ministry spokesman Anurag Shrivastava said, "The situation we have seen for the last six months." It is a result of the actions of the Chinese side, which have sought to effect a unilateral change in the situation with the LAC in eastern Ladakh. These actions violate bilateral agreements and protocols on ensuring peace with LACs in the India-China border areas.

भारत ने शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया, इसके साथ ही भारत ने द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन करने के लिए एक बार फिर चीन की कड़ी आलोचना की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, पिछले छह महीनों से हमने जो स्थिति देखी है। वह चीनी पक्ष के कार्यों का परिणाम है, जिसने पूर्वी लद्दाख में LAC के साथ स्थिति में एकतरफा परिवर्तन को प्रभावित करने की मांग की है। ये कार्रवाई भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में एलएसी के साथ शांति सुनिश्चित करने पर द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।

#India #China #LAC

Recommended