India China LAC Tension: भारत-चीन सैनिकों में क्यों हुई झड़क, जानिए सबकुछ | वनइंडिया हिंदीए

  • 4 years ago
In the first loss of lives on the disputed India-China border in at least 45 years, the Army has lost one officer and two soldiers in a violent faceoff in the Galwan Valley last night.“During the de-escalation process underway in the Galwan Valley, a violent face-off took place yesterday night (Monday night) with casualties on both sides,” Army said in an official statement.

भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के बीच झड़प के बाद अब हालात और तनावपूर्ण हो चुके हैं क्योंकि पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना का एक कर्नल और दो जवान शहीद हो गए हैं. लद्दाख इलाके में पिछले 45 सालों में ये पहली ऐसी घटना है. दोनों देशों के बीच बीते पांच हफ्ते से जो टकराव की स्थिति बनी हुई थी, उसमें तनातनी कम होने की बजाए और बढ़ोतरी हुई है.भारतीय सेना के मुताबिक़ 5 चीनी सैनिकों को भी ढेर कर दिया गया. जानिए दोनों देशों से सैनिकों के बीच क्यों हुई झड़प. देखें वीडियो

#IndiaChinaTension #India #China

Recommended