India-China Ladakh LAC Tensions: भारत के साथ किस रणनीति पर चल रहा है चीन ? समझिए | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
When then Defence Minister AK Antony returned from Beijing in July 2013, he was fascinated by the infrastructure development in China. He was rather intrigued how China was able to build straight roads unlike the ones that he had seen back home in India that yielded to hurdles in the way. At that point, Antony was told by his South Block advisers that in communist China, unlike India, buildings or any hurdles are uprooted to make way for the roads or highways.

चीन भारत के साथ दोहरी रणनीति पर कामकर रहा है. एक तरफ तो वो बातचीत का ढोंग कर रहा है दूसरी तरफ सीमा के कई मोर्चों पर भारत को घेरने की कोशिश में जुटा हुआ है. पहले संभावना जताई जा रही थी. एलएसी पर जो कुछ भी हो रहा है, वह पीएलए के फ्रंटलाइन सैनिकों की वजह से हो रहा है; और खुद चीन की सरकार की ओर से भी इसी संवादहीनता की ओर इशारा किया जा रहा है। लेकिन, अब तय हो चुका है कि लद्दाख से लेकर बीजिंग तक जो कुछ भी हो रहा है, वो चीन के कम्युनिस्ट पार्टी के नेता शी जिनपिंग की लिखी स्क्रिप्ट के मुताबिक ही हो रहा है।

#India #China #Ladakh #OneindiaHindi
Recommended