India-China LAC Tension: भारत का दो टूक जवाब, टकराव वाली जगहों से चीन हटाए सैनिक | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
China should begin the process of withdrawing its forces from all points of confrontation in eastern Ladakh. He should not try to change the status quo unilaterally on the border. Foreign Ministry spokesman Anurag Shrivastava said this on Thursday. Srivastava has said that both sides should focus on reducing stress and avoid any activity that increases stress.

चीन को पूर्वी लद्दाख में टकराव के सभी बिंदुओं से अपनी सेनाओं को हटाने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। सीमा पर एकतरफा तरीके से यथास्थिति को बदलने की कोशिश उसे नहीं करनी चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को ये बात कही। श्रीवास्तव ने कहा है कि दोनों पक्षों को तनाव कम करने पर ध्यान देना चाहिए और तनाव बढ़ाने वाली किसी भी गतिविधि से बचना चाहिए।

#India-ChinaLACTension #AnuragSrivastava #Indi-ChinaLAC
Recommended