Harbhajan Singh reveals he got selected in Team India due to Doosra | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
India veteran off-spinner Harbhajan Singh believes that his ability to bowl ‘ doosra’ ensured that he made it into the Indian team early on in his career. In a recent interview, Harbhajan recalled the nets session during a Test match in Mohali in which he was able to catch the attention of Sachin Tendulkar, Ajay Jadeja, and the then captain Mohammad Azharuddin. Harbhajan further went on to recall that he was nervous when he was first asked to come up to bowl at the nets during a Test match in Mohali.

हरभजन सिंह का करियर बहुत उतार चढ़ाव भरा रहा. उनकी दो इनिंग्स हुई. एक जब कप्तान सौरव गांगुली थे और दूसरा तब जब एमएस धोनी कप्तान बने. दोनों की कप्तानी में हरभजन सिंह खेले. लेकिन, असली कामयाबी उन्हें दादा की कप्तानी में ही मिली. भज्जी के लिए सबसे ज्यादा यादगार 2001 की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज रही. जहाँ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. सीरीज में 30 से ज्यादा विकेट चटकाए और भारत को सीरीज जीताने में अहम भूमिका भी निभाई. इसके बाद से हरभजन सिंह का करियर चल पड़ा. लेकिन, किस कारण से भज्जी को इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. इस बात का खुलासा खुद भज्जी ने किया है.

#HarbhajanSingh #TeamIndia #SachinTendulkar

Recommended