India vs NZ 2nd T20I : MS Dhoni not match winning batsman: Harbhajan Singh | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Harbhajan Singh has reacted on MS Dhoni's slow batting in 2nd T20 match against New Zealand at Rajkot. He said, "MS Dhoni is no longer the match winning batsman, he has lost way in which he used to bat, He said", he can not hit six at his will. He said", Dhoni was trying to take a single after hitting six off Ish Sodhi's bowling, when he was not getting singles, he should have tried to play big shots, because hitting big shot is his strength. So if you go for single, which is not your strength then things will not go in your favour. Virat Kohli did not get the strike in those 10-12 balls and this will break the rhythm of any batsman. In such a situation, Virat was under pressure and got out . Well, Dhoni scored 28 runs in 28 balls, which cost Team India dear.

धोनी की धीमी बल्लेबाजी पर हरभजन सिंह ने टिप्पणी की है। उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, “धोनी का बैटिंग करने का जो अंदाज है, अब वो अंदाज नहीं है कि वे जब चाह लें, तो छक्का मार दें। ईश सोढ़ी के ओवर में छक्का मारने के बाद धोनी सिंगल लेने की कोशिश कर रहे थे, जब सिंगल नहीं मिल रहा था तो बड़ा हिट मारने की कोशिश करनी चाहिए थी। क्योंकि बड़ा हिट मारना उनकी ताकत है। ऐसे में अगर आप सिंगल लेने जाते हो, जो आपकी ताकत नहीं है तो चीजें आपके पक्ष में नहीं जाएंगी। विराट को उन 10-12 गेंदों में स्ट्राइक नहीं मिली। इसके चलते किसी भी बल्लेबाज की लय टूटेगी। ऐसे में विराट का दबाव में आकर आउट होना लाजिमी था। धोनी ने 28 गेंदों में 28 रन बनाए थे, जो टीम इंडिया के लिए भारी पड़ गया। कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने हाथ भी दिखाए लेकिन तबतक मैच खत्म हो चुका था।”

Recommended