India Vs West Indies 2nd Test: Tino Best fights with Harbhajan Singh On twitter|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
India thumped Windies in the first Test at Rajkot by a whopping margin of innings and 272 runs, bringing severe criticism of the Caribbean team from all quarters. After India’s lopsided victory, off-spinner Harbhajan Singh raised questions over the quality of opposition, wondering if the team was even fit to compete against elite teams in the Ranji Trophy.

राजकोट टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 272 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. ये टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत थी. इस मैच में पृथ्वी शॉ, विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा ने शानदार शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने में मदद की. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में कहीं भी कोहली सेना के खिलाफ फाइट करते नजर नहीं आई. न तो गेंदबाजों में जीतने की ललक दिखी और न ही बल्लेबाजों में स्थिरता. यही वजह रही कि मैच मात्र तीन दिन में ही खत्म हो गया. वेस्टइंडीज के इस खराब प्रदर्शन पर टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की. भज्जी ने ट्विटर का सहारा लेते हुए लिखा,"वेस्ट इंडीज क्रिकेट से पूरे सम्मान के साथ मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं... क्या यह वेस्ट इंडीज टीम प्लेट ग्रुप से रणजी क्वॉर्टर्स के लिए क्वॉलिफाइ कर सकती है? एलीट से तो नहीं होगा।"

#India, #Teamindia, #viratkohli #harbhajansingh

Recommended