FASTag नहीं लगाया तो आज रात से दोगुने Toll के लिए हो जाएं तैयार | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
If you have not installed fastag on your big or small vehicles, then your problem is going to increase. After 12 o'clock tonight i.e. from December 15, the fastag has been made mandatory. Without this, if you enter the fast lane on the toll plaza of the National Highway, then you may have to pay a fine. This fine will be double the toll tax. In such a situation, it is important that you keep the fast on the car and be free from all the hassles.

अगर आपने अपने छोटे या बड़े वाहनों पर फास्‍टैग नहीं लगवाया है तो आपकी परेशानी बढ़ने वाली है. आज रात 12 बजे के बाद यानी 15 दिसंबर से फास्‍टैग अनिवार्य कर दिया गया है. इसके बिना अगर आप नेशनल हाईवे के टोल प्‍लाजा पर फास्‍टैग लेन में एंट्री करते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. यह जुर्माना टोल टैक्‍स का दोगुना होगा. ऐसे में जरूरी है कि आप गाड़ी पर फास्‍टैग लगवाकर तमाम झंझटों से फ्री रहें.

#Fastag #TollPlaza
Recommended