Ramesh Pokhriyal ने बताया ‘Pariksha Pe Charcha’ के लिए 14 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

Like every year, Prime Minister Narendra Modi will communicate with students, parents and teachers from all over the world through a video conference under the 'Examination Pe Charcha' program at 7 pm on April 7 this year. Around 14 lakh people have registered for the 'Examination on Discussion' program this year. Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank himself has given this information. The Education Minister said, "Children from about 81 countries of the world are associated with it. This is the first such instance in the world when the Prime Minister of a country directly interacts with crores of students, parents and teachers. "

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस साल भी सात अप्रैल को शाम सात बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत वीडियो कांफ्रेंस के तहत दुनिया भर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे. ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए इस साल लगभग 14 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इसकी जानकारी खुद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी है. शिक्षा मंत्री ने कहा, ”दुनिया के लगभग 81 देशों के बच्चे इससे जुड़े हैं. ये दुनिया का पहला ऐसा उदाहरण है कि जब किसी देश के प्रधानमंत्री सीधे करोड़ों छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों से संवाद करते हैं.”

#ParikshaPeCharcha #PMModi # RameshPokhriyal
Recommended