FASTag mandatory: नए Toll system पर आपके हर सवालों का जवाब | News Expalainer | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
If you are going for a road trip after Monday midnight, you will need a FASTag for your vehicle. The Union Ministry of Road Transportation and Highways has said that the Radio Frequency Identification tag, which facilitates electronic payment of fees at toll plazas, will become mandatory from Monday midnight and vehicles without FASTag will have to pay twice the toll amount.

आपके गाड़ियों में Fastag का स्टीकर होना अब अनिवार्य हो गया है. उसी स्टीकर के द्वारा पैसा सीधे सरकारी खाते में जमा हो जाएगा. इतना ही नहीं वाहन चालक को ये भी सुनिश्चित करना होगा कि उसके फास्टैग में पर्याप्त राशि के साथ रिचार्ज भी किया गया हो. लेकिन अभी बहुत सारे लोगों को शायद पता नहीं होगा कि Fastag है क्या. ये मिलता कहां है. इसके द्वारा पैसे कैसे सरकार के खाते में जाता है. किन गाड़ियों के लिए जरूरी है Fastag. अगर हमारे पास फास्टैग नहीं है तो क्या होगा. फास्ट टैग अगर खराब हो गया हो तो क्या करें और कैसे करें. फास्टैग की वैधता कब तक होती है. फास्टैग में क्या कोई रिबेट भी मिलती है. आपके मन में उठने वाले इन तमाम सवालों पर हम विस्तार से बताएंगे. ताकि आपको Fastag को लेकर कोई समस्या नहीं हो.

#Fastag #TollTax #OneindiaHindi
Recommended