अब Dubai मॉडल पर वसूला जायेगा Toll Tax, Fastag का जमाना होगा खत्म | वनइंडिया हिंदी |*News
  • 2 years ago
हाइवे पर जब आप सफर करते हैं तब आप टोल (toll) कैसे चुकाते हैं? ज्यादातर वहां चालक इसके लिए आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए फास्टैग (Fastag) से टोल का भुगतान करते हैं। इससे पहले नकद भुगतान करके टोल (Toll Tax) चुकाया जाता था। लेकिन अब सरकार टोल टैक्स कलेक्शन के लिए नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। अगर ये अमल में आता है तो फास्टैग बहुत जल्द पुराने जमाने का टोल टैक्स कलेक्शन सिस्टम रह जाएगा। दरअसल केंद्र सरकार (Central Government) जीपीएस सेटेलाइट टेक्नोलॉजी की मदद से टोल टैक्स वसूलने की तैयारी में है।

#TollTax #Fastag #NitinGadkari

Toll Tax, Nitin gadkari, toll plaza, automatic number plate reader, pilot test, transport ministry india, transport ministry, union minister for road transport and highways, indo-american chamber of commerce, 19th indo-us economic summit, नितिन गडकरी, टोल बूथ, हाईवे टोल टैक्स, फास्टैग,
Recommended