Sarcoidosis बीमारी क्या है, जानें इस बीमारी को होने के कारण और लक्षण | Boldsky
  • 2 years ago
Sarcoidosis is a condition in which inflammatory cells develop in various parts of your body. your limbs swell due to this disease. You can also get this inflammatory disease as a response to your immune system when some foreign elements like bacteria, viruses etc enter your body. Due to this condition, organs of your body like lungs, eyes, skin, liver, heart can be affected. Sometimes its effect is also seen in the mind.

सारकॉइडोसिस (Sarcoidosis) एक ऐसी स्थिति है जिसमें आपके विभिन्न अंगों में सूजन वाली (इंफ्लेमेटरी) सेल्स उत्पन्न होने लगती है। इस बीमारी के कारण आपके अंग सूज जाते हैं। जब आपके शरीर में बाहर के कुछ तत्त्व जैसे बैक्टीरिया, वायरस आदि घुसते हैं तो आपके इम्यून सिस्टम के जवाब के रूप में भी यह इंफ्लेमेटरी रोग आपको देखने को मिल सकता है। इस स्थिति से आपके शरीर के फेफड़े, आंख, स्किन, लीवर, हृदय जैसे अंग प्रभावित हो सकते हैं। कई बार इसका असर दिमाग में भी देखने को मिलता है।

#Sarcoidosis #SarcoidosisDisease
Recommended