किडनी रोगी के लिए बेहद फायदेमंद है परवल । किडनी बीमारी में परवल खाने से क्या होता है । Boldsky

  • 2 years ago
The kidney cleans the blood flowing in our body and removes all the waste products present in it. Products like sodium, uric acid, phosphorus, potassium, sugar, acid etc. are found in our blood, which the kidney separates from the blood and removes them from the body through urine. Looking at the work of the kidney, we should keep it healthy. We can keep the kidney healthy in many ways, the easiest way is to eat it. Yes, we can keep our kidney healthy with the help of our food. You also keep your kidney healthy with the help of “Parwal”.

किडनी हमारे शरीर में बहने वाले खून को साफ करती है और में मौजूद सारे अपशिष्ट उत्पादों को उसमे से अलग कर देती है। हमारे खून में सोडियम, यूरिक एसिड, फॉस्फोरस, पोटेशियम, शर्करा, अम्ल आदि उत्पाद मिलते हैं, जिन्हें किडनी खून से अलग कर देती है और इन्हें पेशाब के जरिये शरीर से बाहर निकाल देती है। किडनी के काम को देखते हुए हमें इसको स्वस्थ बनाएं रखना चाहिए। हम कई तरीकों से किडनी को स्वस्थ रख सकते हैं, इसमें सबसे ज्यादा आसान तरीका है खाना। जी हाँ, हम अपने खाने की मदद से अपनी किडनी को स्वस्थ रख सकते हैं। आप “परवल” की मदद से भी अपनी किडनी को स्वस्थ रखते हैं।

#Parwal #Kidney

Recommended