Schizophrenia बीमारी क्या है, जानें इस बीमारी के कारण-लक्षण के साथ इसका इलाज | Boldsky
  • last year
सिजोफ्रेनिया एक मेंटल डिजीज है. इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के सोचने, समझने के तरीके और व्यवहार में बदलाव आ जाता है. सिजोफ्रेनिया का मरीज़ बिना किसी वजह के हर बात और व्यक्ति पर शक करता और अपनी ही दुनिया में खोया रहता है. ऐसे लोगों को कुछ ऐसी आवाजें सुनाई देती है वास्तव में एग्ज़िस्ट ही नहीं करतीं. इसके अलावा जो लोग सिजोफ्रेनिया से पीड़ित होते हैं उन्हें हमेशा यही लगता रहता है कि कोई उनके खिलाफ साजिश कर रहा है या उन्हें गलत तरीके से फंसाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि इस बीमारी के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है. चलिए आपको बताते हैं क्या है सिजोफ्रेनिया . क्या है इस बीमारी के लक्षण और इलाज.

Schizophrenia is a mental disease. There is a change in the way of thinking, understanding and behavior of the person suffering from this disease. The patient of schizophrenia suspects every thing and person without any reason and remains lost in his own world. Such people hear such voices which in reality do not exist at all. Apart from this, people who are suffering from schizophrenia always feel that someone is conspiring against them or trying to trap them wrongly. Although people do not know much about this disease. Let us tell you what is schizophrenia. What are the symptoms and treatment of this disease.

#schizophreniaSymptoms #schizophreniaTreatment
Recommended