World Heart Day: कोरोना काल में दिल का ख्याल रखना बेहद जरूरी, जानें कैसे करें बचाव

  • 3 years ago
Corona and Heart Disease: देशभर में होने वाली एक चौथाई मौतों के लिए हृदय रोग (Heart Disease) जिम्मेदार है। धूम्रपान, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा व वायु प्रदूषण आदि कारणों से होने वाली यह बीमारी देश में फैल रही किसी महामारी से कम नहीं है। इस दौरान कोरोना भी हार्ट पर जोर कर रहा है... जानिए इस वीडियो में आर. आर. कसीलवाल (Dr. RR Kesilwal) से कोरोना कैसे आपके हर्ट पर अटैक करता है.... और इसके क्या हैं साइड इफेक्ट.

Recommended