Black Fungus Patients को Hospital जाना जरूरी है या नहीं ? | Boldsky
  • 3 years ago
देश में कोरोना के संक्रमण में लगातार कमी आ रही है। साथ ही संक्रमण मुक्त होने की दर में भी सुधार हुआ है और यह 88.30 फीसदी हो गई है। लेकिन इस बीच म्यूकोरमाइकोसिस बीमारी, जिसे ब्लैक फंगस भी कहा जा रहा है, एक नई महामारी बनकर उभरी है। ब्लैक फंगस का संक्रमण देश के कई राज्यों में फैल चुका है और इसने पहले से ही चिंतित सरकार को और भी चिंता में डाल दिया है। इसको लेकर कई तरह के सवाल हैं, जैसे- ब्लैक फंगस के केस बहुत तेजी से क्यों आ रहे हैं, क्या इससे संक्रमित सभी मरीजों को अस्पताल जाना है |

#BlackFungus #BlackFungusPatient
Recommended