Yellow Fungus का Symptoms जान लें, ये लक्षण दिखने पर तुरंत जांच जरूरी | Boldsky

  • 3 years ago
Yellow Fungus is more dangerous than black and white fungus and is one of the deadly diseases. Yellow fungus weakens the body first. As the effect of Fungus increases, the weight of the patient starts decreasing rapidly and it becomes quite fatal. The patient suffering from yellow fungus complains of feeling lethargic, less hungry or even complete hunger. As the effect of fungus increases, the weight of the patient starts decreasing rapidly and it becomes quite fatal. If someone has a wound during this time, pus starts to leak from it and the wound heals very slowly. During this time, the patient's eyes get sunk and many organs stop working.

यलो फंगस (Yellow Fungus) ब्‍लैक और व्‍हाइट फंगस से ज्‍यादा खतरनाक है और घातक बीमारियों में से एक है. यलो फंगस पहले शरीर को अंदर से कमजोर करता है. फंगस (Fungus) का असर जैसे जैसे बढ़ता है ये मरीज का वजन तेजी से कम होने लगता है और ये काफी घातक हो जाता है. यलो फंगस पहले शरीर को अंदर से कमजोर करता है. यलो फंगस से पीड़ित मरीज को सुस्‍ती लगना, कम भूख लगना या फिर बिल्‍कुल भूख खत्‍म होने की शिकायत रहती है. फंगस का असर जैसे जैसे बढ़ता है मरीज का वजन तेजी से कम होने लगता है और ये काफी घातक हो जाता है. अगर इस दौरान किसी को घाव है तो उसमें से मवाद का रिसाव होने लगता है और घाव बहुत धीमी गति से ठीक होता है. इस दौरान मरीज की आंखें धंस जाती हैं और कई अंग काम करना बंद कर देते हैं. वीडियो में येलो फंगस का लक्षण जान लें, ये लक्षण दिखने पर तुरंत जांच जरूरी ।

#YellowFungusSymptoms

Recommended