Black Fungus Patient के लिए 24 से 48 घंटे बेहद अहम | 24 Hours For Black Fungus Patient | Boldsky

  • 3 years ago
कोरोना के बाद अब फंगस इंफेक्शन ने नींद उड़ा दी है। कोरोना के मरीजों में ब्लैक, सफेद और येलो फंगस मिलने के बाद खतरा बढ़ गया है। मेडिकल साइंस में हुए अध्ययनों से पता चलता है कि फंगस पौधों से लेकर पशु-पक्षी और मानव शरीर में भी पाया जाता हैं जो अलग-अलग रूप से प्रभावित करता है। सिस्टेमिटक इंफेक्शन 24 से 48 घंटे में नाक से लेकर मष्तिक, छाती, हृदय और अन्य ऑर्गन तक पहुंचने में सक्षम होता है। क्योंकि इसकी प्रकृति तेजी से बढ़ने की होती है।

#BlackFungus #FungalInfection

Recommended