Coronavirus Vaccination के कारण आने वाले Month में देश को झेलनी पड़ सकती है ये Problem ! । Boldsky

  • 3 years ago
To control the pace of corona infection, the government has laid special emphasis on vaccination. Starting May 1, vaccines have started to be given to people aged 18 years and above in the country. Experts consider this to be the most effective way to break the corona infection chain. It is expected that soon all the youth of the country will get this vaccine to protect them from the virus. While vaccination is considered to be very important and beneficial, on one aspect of this, doctors have also alerted the health institutions. Have done Doctors say that the country may face another serious problem in the coming months due to vaccination, let us know about this.

कोरोना संक्रमण की रफ्तार को काबू करने के लिए सरकार ने टीकाकरण पर विशेष जोर दिया है। 1 मई से देश में 18 साल और उससे अधिक आयु के लोगों को टीके दिए जाने की शुरुआत हो गई है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए इसी तरीके को जानकार सबसे प्रभावी मानते हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही देश के सभी युवाओं को वायरस से सुरक्षा देना वाला यह टीका मिल जाएगा।एक ओर जहां टीकाकरण को बेहद जरूरी और फायदेमंद माना जा रहा है, वहीं इसके एक पहलू को लेकर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य संस्थाओं को सचेत भी किया है। डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीनेशन के कारण आने वाले महीनों में देश को एक दूसरी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है, आइए इस बारे में जानते हैं।

#Coronavirus #Vaccination

Recommended