Corona Virus हो गया है तो Covid Vaccine की जरूरत नहीं, Dr. Sanjay Rai से जानें सच | Boldsky
  • 3 years ago
Dr. Sanjay Rai said that from the evidences that have come out so far, it is clear that once a corona infection occurs, it remains protected for 9 months. He said that this disease has only taken a year and things will be understood. According to Dr. Rai, natural immunity (immunity after infection) is giving longer and better protection than any vaccine. Dr. Sanjay Rai, President of the Indian Public Health Association and a professor at AIIMS, says that people who have had a Corana infection do not need a vaccine. Principal Investigator of Covicin Trial at AIIMS, Dr. Rai said that Natural Immunity is more effective and longer lasting than any vaccine.

कोविड वैक्सीन की किल्लत के बीच एक तरफ सरकार का कहना है कि जल्द ही सभी के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी। वहीं कुछ एक्सपर्ट्स के मुताबिक सभी को वैक्सीन की जरूरत नहीं है। इंडियन पब्लिक हेल्थ असोसिएशन के प्रेजिडेंट और एम्स में प्रफेसर डॉ. संजय राय का कहना है कि जिन लोगों को कोराना संक्रमण हो गया है उन्हें वैक्सीन की जरूरत नहीं है। एम्स में कोवैक्सीन ट्रायल के प्रिसिंपल इंवेस्टिगेटर डॉ. राय ने कहा कि नेचुरल इम्युनिटी किसी भी वैक्सीन से ज्यादा असरदार और लंबे वक्त तक इम्युनिटी देने वाली है। यह पूछने पर कि किस स्पीड में वैक्सिनेशन होना चाहिए, डॉ. राय ने कहा कि सभी को वैक्सीन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह देखना चाहिए कि किस एरिया में कितने लोगों को संक्रमण हो गया है। उन्होंने कहा कि सीरो सर्विलांस के जरिए इसका पता चलता है। इसमें सीरम का टेस्ट होता है। उन्होंने कहा कि सीरो सर्विलांस से इंफेक्शन का पता लगाकर उन इलाकों को पूरी तरह खोल देना चाहिए जहां 70 पर्सेंट या इससे ज्यादा लोगों को संक्रमण हो चुका है। डॉ. राय ने कहा कि अभी तक जो एविडेंस सामने आए हैं उनसे साफ है कि एक बार कोरोना इंफेक्शन होने पर 9 महीने तक उससे प्रोटेक्शन रहता है। उन्होंने कहा कि अभी इस बीमारी को एक साल ही हुआ है आगे और चीजें समझ आएंगी। डॉ. राय के मुताबिक, नेचुरल इम्युनिटी (संक्रमण होने के बाद मिली इम्युनिटी) किसी भी वैक्सीन की तुलना में ज्यादा वक्त तक और ज्यादा बेहतर प्रोटेक्शन दे रही है।

#CovidVaccineSanjayRai
Recommended