Corona Virus: क्या Chest Pain भी Covid 19 का एक Symptom है, Doctors ने बताई सच्चाई | Boldsky
  • 3 years ago
The second wave of the coronavirus pandemic is much more deadly than the first. There are frequent fluctuations in daily reported cases, which is making the situation tense. Due to the changing nature of the virus, it is difficult to detect it in the early stages of infection. Apart from common symptoms such as dry cough, weakness, smell and lack of taste, chest pain is a symptom recently reported by Covid positive patients. The symptom is not listed anywhere, but it is commonly experienced by patients. Even people with mild infections have reported symptoms. Is Chest Pain One of the Covid 19 Symptoms ?

कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर पहले की तुलना में बहुत घातक है. दैनिक रिपोर्ट किए गए मामलों में लगातार उतार-चढाव देखने को मिल रहा है, जो हालात को तनावपूर्ण बना रही है. वायरस के बदलते स्वरूप के कारण संक्रमण के शुरुआती दौर में इसका पता लगाना मुश्किल हो रहा है. सूखी खांसी, कमजोरी, गंध और स्वाद की कमी जैसे सामान्य लक्षणों के अलावा, सीने में दर्द एक ऐसा लक्षण है जो हाल ही में कोविड पॉजिटिव रोगियों द्वारा बताया गया है. लक्षण को कहीं भी सूचीबद्ध नहीं किया गया है, लेकिन यह आमतौर पर रोगियों द्वारा अनुभव किया जा रहा है. यहां तक ​​कि हल्के संक्रमण वाले लोगों ने लक्षण की सूचना दी है. जानें कोरोना वायरस: क्या सीने में दर्द भी कोविड 19 का एक लक्षण है ?

#ChestPainCoronaVirusSymptom
Recommended