Corona Vaccine क्या High Blood Sugar Level पर लगवा सकते है, Doctors Advice | Boldsky

  • 3 years ago
In the second wave of coronavirus, diabetes patients were being told the highest risk. There were also many such cases where the blood sugar of patients was found to be increased after having corona. Corona and high blood sugar not only became fatal for the patients, but it also increased the risk of black fungus in many people. The symptoms of corona become severe in diabetic patients, so doctors recommend these people to get the vaccine. However, the blood sugar of diabetic patients often fluctuates. As diabetes progresses, the risk of many other diseases increases. In such a situation, the question arises in the minds of many people that if their blood sugar is high, will it be right for them to get the vaccine or do they need to control high blood sugar before getting the vaccine.

कोरोनावायरस की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा डायबिटीज के मरीजों को बताया जा रहा था. कई ऐसे मामले भी सामने आए जहां कोरोना होने के बाद मरीजों का ब्लड शुगर बढ़ा हुआ पाया गया था. कोरोना और हाई ब्लड शुगर ना सिर्फ मरीजों के लिए जानलेवा बना बल्कि इससे कई लोगों में ब्लैक फंगस का खतरा भी बढ़ गया. डायबिटीज के मरीजों में कोरोना के लक्षण गंभीर हो जाते हैं इसलिए डॉक्टर्स इन लोगों को वैक्सीन जरूर लगवाने की सलाह देते हैं. हालांकि डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर अक्सर घटता-बढ़ता रहता है. डायबिटीज बढ़ने पर कई और भी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में कई लोगों के मन सवाल उठता है कि अगर उनका ब्लड शुगर हाई है तो क्या वैक्सीन लगवाना उनके लिए सही रहेगा या फिर वैक्सीन लगवाने से पहले उन्हे हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने की जरूरत है.कोरोना वैक्सीन क्या हाई ब्लड शुगर लेवल पर लगवा सकते है या नहीं ?

#CoronaVaccineHighBloodSugarLevel

Recommended