Sakat Chauth 2021: सकट चौथ गणेश मंत्र और चंद्रोदय का समय | Boldsky
  • 3 years ago
Sakat Chauth Vrat 2021: Chaturthi Tithi of Magh month is called Sankashti Chaturthi (Sakat Chauth). Women observe fast on this day. On this day, mothers fast for the safety of their son. This time Sankashti Chaturthi will be on 31 January. On this day, Lord Ganesha is offered as an offering to Tilakut. On this day sesame seeds are also made in prasad.On this day, mothers worship Lord Ganesha and offer prayers to God and listen to the story. Ganesh ji fasting is done by offering Arghya to Moon in the evening. On this day, there is a tradition of cutting the mountain of Tilakut by cutting it too. It is considered good to recite Ganesh ji's Sankatmochan on the day of Sakat Chauth. Chandradev is also worshiped along with Lord Ganesha on the day of Sakat Chauth. Women observe Nirjala fast on this day. On seeing the moon in the night, Arghya is offered and worshiped. During this time a small havan kund is prepared. Orbiting the Havan Kund, the women see Chandradev and seek blessings for their children.

Sakat Chauth Vrat 2021: माघ मास की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी (सकट चौथ) कहा जाता है। इस दिन महिलायें व्रत रखती हैं। इस दिन माताएं अपने पुत्र की सलामती के लिए व्रत रखती हैं। इस बार संकष्टी चतुर्थी 31 जनवरी को होगी। इस दिन तिलकूट का प्रसाद बनाकर भगवान गणेश को भोग लगाया जाता है। इस दिन तिल के लड्डू भी प्रसाद में बनाए जाते हैं। इस दिन माताएं गणेश जी की पूजा कर भगवान को भोग लगाकर कथा सुनती हैं। शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही गणेश जी का व्रत संपन्न होता है। इस दिन कई जगह तिलकूट का पहाड़ बनाकर उसको भी काटे जाने की परंपरा है। सकट चौथ के दिन गणेश जी के संकटमोचन का पाठ करना अच्छा माना जाता है। सकट चौथ के दिन भगवान गणेश के साथ चंद्रदेव की पूजा भी की जाती है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। रात में चंद्रमा देखने पर अर्घ्य देती हैं और पूजा करती हैं। इस दौरान छोटा सा हवन कुंड तैयार किया जाता है। हवन कुंड की परिक्रमा करके महिलाएं चंद्रदेव के दर्शन करती हैं और अपने बच्चों के लिए आशीर्वाद मांगती हैं।

#SakatChauth2021 #SakatChauthMantra
Recommended