Sakat Chauth 2023: सकट चौथ पर क्या करें क्या न करें । Boldsky *Religious
  • last year
सभी संकटों को दूर करने वाला सकट चौथ या संकटा चौथ आज जनवरी दिन शुक्रवार को है. इसे माघी चौथ या तिलकुट चौथ भी कहते हैं. सकट चौथ के दिन भगवान गणेश जी की विधि विधान से पूजा होती है और सकट चौथ व्रत कथा का श्रवण किया जाता है. जो लोग व्रत रखते हैं उनकी संतान सुरक्षित और दीर्घ आयु होती है. गणेश जी की कृपा से धन, दौलत, सुख, सौभाग्य और संतान भी प्राप्त होती है. यदि आप पहली बार सकट चौथ का व्रत रहने वाले हैं, तो आपको यह जानना चाहिए कि सकट चौथ व्रत एवं पूजा में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. क्या करें और क्या न करें. व्रत के नियम आदि क्या हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में.

Sakat Chauth or Sankata Chauth, which removes all troubles, is today on Friday, January. It is also called Maghi Chauth or Tilkut Chauth. On the day of Sakat Chauth, Lord Ganesha is worshiped with rituals and the story of Sakat Chauth Vrat Katha is heard. Those who keep fast, their children are safe and have a long life. By the grace of Ganesha, wealth, wealth, happiness, good fortune and children are also attained. If you are going to observe Sakat Chauth fast for the first time, then you should know what things should be kept in mind while fasting and worshiping Sakat Chauth. What to do and what not to do. What are the rules of fasting etc.? Let's know about it.

#SakatChauth2023 #SaktaChauthParKyaKareKyaNaKare
Recommended