Sakat Chauth 2023: सकट चौथ पर न दिखे चंद्रमा तो जान लें क्या करें व्रती महिलाएं । Boldsky *Religious
  • last year
Sakat Chauth is also known as Sankashti Chaturthi, Lambodar Sankashti Chaturthi, Til Chauth, Tilkuta Chauth and Maghi Chauth. In this, while keeping a waterless fast throughout the day, worshiping Lord Ganesha in the evening, while seeing the moon at the end, the mothers pass the fast by offering Arghya. In Sakat Chauth, mothers pray for the long life and prosperity of their children. Although moon darshan is very important before breaking this fast, but due to fog and clouds, the moon is not visible, then women may face difficulty in breaking their fast. But the women observing the fast of Sakat Chauth can break the fast only without seeing the moon. It has been told in the scriptures that if due to any reason there are any problems in seeing the moon, then by taking some measures, the fast can be completed without seeing the moon. Let's know what is that solution

सकट चौथ को संकष्टी चतुर्थी, लंबोदर संकष्टी चतुर्थी, तिल चौथ, तिलकुटा चौथ और माघी चौथ के नाम प्रसिद्ध है। इसमें माताएं दिन भर निर्जला व्रत रखते हुए शाम के समय भगवान गणेश की पूजा उपासना करते हुए आखिरी में चंद्रमा के दर्शन करते हुए अर्घ्य देकर व्रत का पारण करती हैं। सकट चौथ में मां अपनी संतान की लंबी आयु और समृद्धि की कामना करती हैं। वैसे तो इस व्रत को खोलने से पहले चंद्र दर्शन बेहद जरूरी है, लेकिन धुंध और बादल के चलते चांद के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं तो महिलाओं को अपने व्रत का पारण करने में दिक्कत हो सकती है। लेकिन सकट चौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं बिना चांद के दर्शन ही व्रत का पारण कर सकती हैं। शास्त्रों में इस बारे में बताया गया कि अगर किसी कारण से चांद के दर्शन होने में किसी तरह की परेशानियां आ रही हैं तो कुछ उपाय कर बिना चांद के दीदार किए ही उपवास पूरा कर सकती हैं। आइए जानते हैं क्या है वो उपाय

#SakatChauth2023
Recommended