उज्जैन- खनिज के अवैध खनन एवं परिवहनकर्ताओं के 1 करोड़ 14 लाख कीमत के राजसात 16 वाहन उपयोग के लिए सौंपे गए
  • 3 years ago
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आज जिला प्रशासन द्वारा अवैध परिवहनकर्ताओं से मप्र गौण खनिज नियम-1996 की नियम-53(2)ख के प्रावधानों के तहत विगत दिनों राज सात किए गए कुल 16 वाहन जिनकी कुल कीमत 1 करोड़ 14 लाख रु है एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल को सौंप दिए है। एमपी रोडवेज के पुराने डिपो में खड़े इन 16 वाहनों को नगर निगम आयुक्त को निगम कार्यो में उपयोग के लिए दिया गया हैं । नगर निगम को उक्त वाहन मिलने से प्रतिदिन ₹52500 और प्रति माह ₹15 लाख 75 हजार की बचत होगी। सोंपे गए वाहनों में दो जेसीबी, पांच डंपर और शेष ट्रैक्टर ट्राली है।
Recommended