इंदौर, उज्जैन, भोपाल के लिए कलेक्टर के ऊपर एक-एक और उच्च अधिकारी नियुक्त
  • 4 years ago
लॉक डाउन 4.0 खत्म होने को आ गया लेकिन इंदौर, भोपाल और उज्जैन में संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। तीनों जिलों में एक चौंकाने वाला ग्राफ बन गया है। जिसमें कोई कमी नहीं आ रही। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों को बदल कर देख लिया, कोई फायदा नहीं हुआ। मंत्रियों को प्रभार दिया फिर भी कोई लाभ नहीं हुआ। अब तीनों जिलों में कलेक्टर के सिर पर एक और सीनियर आईएएस अपॉइंट कर दिया गया है। आप सरलता से समझने के लिए उन्हें 'हेड ऑफ द डिस्ट्रिक्ट' कह सकते हैं। 

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (ACS) स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान को इंदौर के लिए चुना गया है, प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई भोपाल की मॉनिटरिंग करेंगे तो वहीं प्रमुख सचिव संजय शुक्ला को उज्जैन का जिम्मा सौंपा गया है। ये तीन आईएएस अफसर अब रेड जोन के जिलों में कोरोना संक्रमण से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
Recommended