रेत के अवैध खनन पर 9 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
  • 3 years ago
शाजापुर। जिले के मोहन बड़ोदिया क्षेत्र में काली सिंध नदी के किनारे कुछ लोगों द्वारा निजी भूमि पर अवैध रेत खनन किया जा रहा था। इस पर खनिज विभाग द्वारा औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की गई है। खास बात यह है कि खनिज विभाग ने 19 फरवरी को औचक निरीक्षण कर कार्यवाही के लिए पुलिस को शिकायत की थी। जिस पर मामले में 5 दिन बाद 23 फरवरी को प्रकरण दर्ज किया जा सका है। मामले में पुलिस ने खनिज अधिनियम के साथ ही आईपीसी की धारा 379 चोरी का मामला भी दर्ज किया है। खनिज निरीक्षक कामना गौतम की शिकायत पर पुलिस ने आत्माराम बाबूलाल मोती सिंह करण सिंह हीरालाल रोड सिंह दिलीप सिंह और बाबूलाल पिता प्रभुलाल सभी निवासी ग्राम बनबोर व सिद्धनाथ निवासी ग्राम मोहना के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
Recommended