माता-पिता की मौत के बाद पढाई न छूटे इसलिए शिक्षकों ने महिला दिवस पर 12 साल की बेटी को सौंपे सवा लाख
  • 3 years ago
शाजापुर। जिले केशुजालपुर में किसान पिता की मौत के दो साल बाद ही सरकारी स्कूल में प्राथमिक शिक्षक के रूप में पदस्थ मां को खोने वाली 12 वर्षीय बेटी की पढ़ाई सहित अन्य खर्च उठाने का जिम्मा ब्लाक के करीब 100 शिक्षकों ने लेते हुए महिला दिवस पर बेटी को सवा लाख रुपए की सहयोग राशि का फिक्स डिपाजिट सौंप सराहनीय पहल की। शिक्षक संघ के गौरव सक्सेना ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय उगली में पदस्थ संविदा याने प्राथमिक शिक्षक श्रीमती कृष्णा मालवीय का जनवारी माह में अकस्मात निधन हो गया था। निधन के बाद से ही शिक्षक संगठन के सदस्यों ने दिवंगत शिक्षिका की 12 वर्षीय बेटी के अध्यापन तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए सहयोग राशि जुटाने का निर्णय करते हुए करीब सवा लाख रुपए की राशि जुटाकर फिक्स डिपाजिट बनाकर 12 वर्षीय बेटी को महिला दिवस पर सौंपा। इस बेटी के पिता की 2 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हुई थी। अब लालन-पालन की जिम्मेदारी बड़ी बहन को देने के साथ ही शिक्षकों ने आगे भी इस नन्ही बच्ची की हर संभव देखरेख का जिम्मा उठाया है।
Recommended