Coronavirus Vaccine: Oxford जिसे माना गलती, वही साबित हुआ फायदेमंद! | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
AstraZeneca and the University of Oxford's coronavirus vaccine's high efficacy may have been in part due to a dosing error.In the press release on the vaccine's efficacy released on Monday, the vaccine candidate had a higher efficacy - up to 90% - in the group that received a half dose and then a full dose. But the candidate vaccine was just 62% effective in the group that received two full doses.

ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने अपनी वैक्सीन के ट्रायल में त्रुटि स्वीकार कर ली है, हालांकि यह गलती भी वरदान प्रतीत हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिन्हें परीक्षण में टीके का कम डोज दिया गया उन पर उसका 90 फीसदी असर हुआ, जबकि जिन्हें दो पूरी खुराक दी गई उनमें असर 62 फीसदी ही पाया गया। हालांकि अब वैक्सीन के प्रभावी होने के शुरुआती दावे को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

#Oxford #AstraZeneca #OneindiaHindi
Recommended