Corona Vaccine: ICMR से जानिए India में कहां तक पहुंचा वैक्सीन का काम | Coronavirus| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Corona is not taking the name of the havoc in the country. Every day the number of patients suffering from corona is increasing. People are eagerly waiting for the Corona vaccine. Vaccines are being worked on in many countries around the world, but India also has three Corona vaccines, which are being tested at a fast pace. Director General of ICMR Prof. Balaram Bhargava gave complete information about the vaccine.

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्‍या बढ़ती ही जा रही है. लोग कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दुनियाभर के कई देशों में वैक्सीन पर काम हो रहा है, लेकिन भारत में भी तीन कोरोना वैक्सीन हैं, जिनका तेज गति से परीक्षण किया जा रहा है. ICMR के महानिदेशक प्रो. बलराम भार्गव ने वैक्सीन को लेकर पूरी जानकारी दी.

#CoronaVaccine #ICMR #oneindiahindi

Recommended