Coronavirus Vaccine Update : भारत में होगा अब नाक के जरिए वैक्सीन देने का ट्रायल | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In India, the work of Corona vaccine is going on in full swing and now preparations are also going to start trial of intranasal vaccine soon. This information has been given by the government. Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan said that upon getting the regulatory approval, Serum Institute of India and Bharat Biotech will start trial of nasal vaccine. Let us tell you that currently there is no trial on nasal vaccine in India.

भारत में कोरोना वैक्सीन का काम जोरों पर चल रहा है और अब जल्द ही इंट्रानैसल वैक्सीन का ट्रायल भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है. ये जानकारी सरकार की तरफ से दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि रेगुलेटरी मंजूरी मिलते ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक नाक के जरिए दी जाने वाली वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर देंगे.आपको बता दें कि फिलहाल भारत में नेजल वैक्सीन पर कोई ट्रायल नहीं चल रहा है.

#Coronavirus #Covid19
Recommended