Ahoi Ashtami 2020: अहोई अष्टमी पर इन Special Messages से दें शुभकामनाएं | Boldsky
  • 3 years ago
The Ahoi Ashtami fast will be celebrated on 8 November. Ahoi Ashtami is also known as Ahoi Eight. On this day, mothers fast for the longevity and well-being of their sons, from dawn to dusk. Here are some Messages that you can send your loved ones to wish Ahoi Ashtami.

अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami) का व्रत 8 नवंबर को मनाया जाएगा. अहोई अष्टमी को अहोई आठें के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन माताएं अपने पुत्रों की दीर्घायु और भलाई के लिए सुबह से लेकर शाम तक यानि गोधूलि बेला तक उपवास करती हैं | सोशल मीडिया के दौर में हर तीज त्योहार की शुभकामनाएं इंटनेट के माध्यम से दी जा रही हैं। अहोई अष्टमी को लेकर भी ऐसा ही है। रविवार सुबह से बधाइयों का दौर शुरू हो जाएगा। आप भी यहां दी गईं Messages से अपनों को बधाई दे सकते हैं।

#AhoiAshtami2020 #SpecialMessages
Recommended