Ahoi Ashtami 2020: अहोई अष्टमी की पूजा में जरूर चढ़ाएं ये प्रसाद | Ahoi Ashtami Prasad | Boldsky
  • 3 years ago
On the day of Ahoi Ashtami, Puri is made according to the number of household members. For dessert, a semolina pudding or water chestnut flour pudding is made in the puja plate . Black gram is fried in mustard oil with less spices. Singharas and fruits are offered. Sugarcane is compulsorily included in this puja at many places. After the puja is completed, the prasad is distributed and eaten among the people of the entire household.

अहोई अष्टमी के दिन घर के सदस्यों की संख्या के अनुसार पूरी बनाई जाती है. मीठे के लिए पूजा की थाली में सूजी का हलवा या सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाया जाता है. काले चने को सरसों के तेल में कम मसालों के साथ फ्राई किया जाता है. सिंघाड़े और फलों का भोग लगाया जाता है. कई जगह पर इस पूजा में गन्ने को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाता है. पूजा पूरी होने के बाद प्रसाद को पूरे घर के लोगों में बांट कर खाया जाता है.

#Ahoiastami2020 #Ahoiashtamiprasad
Recommended