Cyclone Amphan: 8 राज्यों में अलर्ट, अगले कुछ घंटे में आ सकता है चक्रवाती तूफान | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
As the states in east coast India brace for Cyclone Amphan, wind speeds reaching upto 55-65 kmph and gusting upto 75 kmph on Saturday (May 16) is predicted by the Indian Meteorological Department (IMD). The cyclone system is predicted to form by Saturday evening over southwest Bay of Bengal.

मौसम विभाग के मुताबिक संभावित कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा में घूमते हुए अपने रास्ते पर लौटेगा और बंगाल की खाड़ी की ओर मुड़ेगा. कम दबाव वाले क्षेत्र की गति अभी पता नहीं चल पाई है और संभावित तूफान तट पर कहां टकराएगा इसकी जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी जाएगी. तूफान उत्तर ओडिशा, दक्षिणी बंगाल या बांग्लादेश से भी टकरा सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने अभी कोई सटीक जानकारी नहीं दी है, लेकिन विभाग ने ये स्पष्ट किया है कि कम दबाव का क्षेत्र और बढ़ जाएगा और बाद में ये तूफान का रूप ले लेगा.

#Cyclone #CycloneAmphan #BayofBengal
Recommended