Cyclone Amphan : अम्फान तूफान का Landfall, NDRF लैंडफॉल को लेकर चिंतित | IMD | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The devastating cyclonic storm Amphan, which has caused an atmosphere of fear in the entire country, can hit several coastal states of the country in a few hours. Cyclone Amphan is the biggest storm of this century. For this reason, all the states coming in its way are on alert. NDRF DG SN Pradhan said that according to the Odisha government about 1.5 lakh people have been evacuated and this will cause Balasore, Bhadrak district, the concern is at what speed the landfall will happen. This can't be told right now.

विनाशकारी चक्रवाती तूफान अम्फान जिससे पूरे देश में डर का माहौल छाया हुआ है वो कुछ ही घंटे में देश के कई तटीय राज्यों से टकरा सकता है. साइक्लोन अम्फान इस सदी का सबसे बड़ा तूफान है. इसी वजह से इसके रास्ते में आने वाले सभी राज्य अलर्ट पर हैं. NDRF डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि ओडिशा सरकार के मुताबिक करीब 1.5 लाख लोगों को निकाला गया है और इससे बालासोर, भद्रक जिले होंगे, चिंता का विषय ये है कि लैंडफॉल किस गति से होगा. ये अभी बताया नहीं जा सकता है

#CycloneAmphan #IMD #NDRF
Recommended