Cyclone Amphan Live Updates | Super Cyclone Amfan | West Bengal | Odisha | IMD |NDRF| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Super Cyclone Amfan has collided with parts of West Bengal and Odisha. And started showing his havoc too. There is torrential rains with stormy winds in Bengal and Odisha. After 21 years, there is a danger of destruction from the storm. In Odisha, winds are running at a speed of about 106 km per hour. As the Super Cyclone continues to grow along the coast, it is becoming increasingly dangerous. NDRF DG SN Pradhan said that our eyes are on both the states of West Bengal and Odisha. There are 20 NDRF teams in Odisha and 19 teams in West Bengal. There are 41 teams deployed in both the states. In Bengal, two teams are on standby. The Navy is also on alert And big news of the day.

पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों से सुपर साइक्लोन अम्फान टकरा चुका है. और अपना कहर दिखाना भी शुरू कर दिया. बंगाल और ओडिशा में तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. 21 साल बाद फिर तूफान से तबाही का खतरा है. ओडिशा में करीब 106 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल रही हैं. सुपर साइक्लोन तट के किनारे की ओर जैसे बढ़ता जा रहा है, ऐसे ही खतरनाक होता जा रहा है. सुपर साइक्लोन अम्फान को लेकर सरकार और केंद्रीय एजेंसिया अलर्ट पर है. NDRF के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा दोनों ही राज्यों पर हमारी नजर बनी हुई है. ओडिशा में एनडीआरएफ की 20 टीमें और पश्चिम बंगाल में 19 टीमें लगी हुई हैं. दोनों राज्यों में 41 टीमों तैनात हैं. बंगाल में दो टीमें स्टैंड बाई पर रखी गई हैं. वहीं नेवी भी अलर्ट है और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Recommended