कैराना: नाले की खुदाई के दौरान खोद दी मकानों की नींव, लोगों का हंगामा
  • 4 years ago
शामली के कैराना में पानीपत-खटीमा राजमार्ग किनारे ही नगरपालिका की नाले की खुदाई के दौरान मकानों की नींव भी खोद दी गई। इस पर लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने मकानों एवं दुकानों को खतरा जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विरोध को देखते हुए नगर पालिका की ओर से खुदाई का कार्य बंद करा दिया गया है। कैराना में नगरपालिका की ओर से मंगलवार को पानीपत-खटीमा राजमार्ग किनारे कांधला तिराहे के निकट नाले की खुदाई का काम शुरू कराया गया। इससे पूर्व में सीओ कार्यालय के निकट कुछ लोगों ने नगर पालिका पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए नाली निर्माण का कड़ा विरोध किया था। कुछ दूरी पर खुदाई किए जाने के बाद अचानक लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि नगरपालिका की ओर से खुदाई के दौरान मकानों एवं दुकानों की नींव भी खोद दी गई है, जिस कारण उनके मकानों को खतरा पैदा हो गया है। लोगों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका की ओर से नाला निर्माण में भेदभाव किया जा रहा है। कहीं नगरपालिका की ओर से सड़क से 5 फीट की दूरी पर नाले का निर्माण कराया गया तो कहीं करीब 15 फीट की दूरी पर खुदाई की जा रही है। यही वजह रही कि 15 फीट की दूरी पर खुदाई होने के कारण उनके मकानों की नींव भी खोद दी गई है, जिस कारण वह अपने मकानों को लेकर परेशान हो गए हैं। वहीं लोगों के विरोध को देखते हुए नगरपालिका की ओर से नाले की खुदाई रुकवा दी गई है। लोगों ने नगरपालिका से पुराने नाले की जगह ही नए नाले का निर्माण कराए जाने की मांग की है।
Recommended