कैराना: रमजान के तीसरे जुमे पर घर अदा की नमाज, कोरोना को भगाने की मांगी दुआएं
  • 4 years ago
कैराना: रमजान के 21वें रोजे को तीसरा जुमा हैं। कोरोना वायरस को लेकर इस बार मुस्लिम समुदाय के लोग अपने-अपने घरों में नमाजे अदा कर रहे हैं। कोरोना काल के चलते देशभर में लाॅक डाउन लगे हुए 51 दिन हो गए हैं। लॉक डाउन के बीच में शुरू हुए पवित्र रमजान के महीने में लोग घरों में इबादत कर रहे हैं। वहीं शुक्रवार को रमजान मुबारक के तीसरे जुमे पर सभी लोगों ने अपने- अपने घरों से ही नमाज अदा कर अल्लाह से इस कोरोना जैसी बीमारी को दूर भगाने की दुआएं मांगी। रूह को पाक करके अल्लाह के करीब जाने का मौका देने वाला रमजान का मुक़द्दस पवित्र महीना हर इंसान को अपनी जिंदगी सही राह पर लाने का पैगाम देता है। भूख-प्यास की तड़प के बीच जबान से रूह तक पहुंचने वाली खुदा की इबादत हर मोमिन को उसका खास बना देती है। फिजा में घुलती अजान और दुआओं में उठते लाखों हाथ खुदा से मुहब्बत के जज्बे को शिद्दत दे रहे हैं । पूरे दिन रोजा के बाद शाम में इफ्तार से आपसी भाईचारा दमक रहा है। इस बार कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन को लेकर इस बार तरावीह व इफ्तार की घर में लोग कर रहे है। इस बार सामूहिक इफ्तार नही किया जा रहा है। जुमे पर भी लोगों ने घरों में रहकर जोहर की नमाज अदा की। नमाज के बाद सभी रोजेदारों ने अल्लाह के सामने हाथ उठाकर देश से जल्द ही कोरोना का का खात्मा करने, देश में सुख शांति कायम करने एवं लाॅक डाउन के कारण हो रही गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने की दुआएं मांगी। नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन भी किया गया।
Recommended