कैराना: करंट की चपेट में आने से बैल की मौत, गाय झुलसी
  • 4 years ago
कैराना। दो अलग-अलग स्थानों पर अर्थिंग तार में उतरे करंट की चपेट में आने से एक बैल की मौैत हो गई। जबकि एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। मंगलवार सुबह क्षेत्र के ग्राम मन्नामाजरा निवासी सालिम अपनी बैल बुग्गी को लेकर खेत जा रहा था। इसी दौरान घर के पास सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल पर लगे अर्थिंग तार में उतरे करंट की चपेट में उसका बैल गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। बैल को बचाने के लिए बच्चों ने प्रयास किया, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में विद्युत विभाग बगैर रिश्वत के कोई भी काम नहीं करता है। वह अर्थिंग तार में करंट की शिकायत कर चुके थे और हादसे की आशंका जताई थी, लेकिन इसके बावजूद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इससे पूर्व में भी मवेशियों की अर्थिंग तार के कारण मौत हुई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी करते हुए लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। उधर, गांव कंडेला निवासी मांगा अपनी पत्नी के साथ में गाय को गली में नहला रहा था। इसी बीच गाय अर्थिंग तार में उतरे करंट की चपेट में आ गई, जिसमें गाय गंभीर रूप से झुलस गई।
Recommended