कैराना में जमीयत उलेमा ए हिंद के पदाधिकारियों की मरकजी की बैठक आयोजित की गई
  • 4 years ago
नागरिकता संशोधन कानून एवं एन आर सी का विरोध करने लिए जमीयत उलेमा ए हिंद के पदाधिकरियों की मरकजी बैठक आयोजित की गई । बैठक में आगामी दिनों में नागरिकता संशोधन कानून विरोध करने के लिए रणनीति बनाई गई। मंगलवार को कैराना के मायापुर रोड़ स्थित अहसनुल उलूम मदरसे में जमीयत उलेमा ए हिंद के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना आकिल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें नागरिकता संशोधन कानून एवं एन आर सी का कड़ा विरोध के लिए रणनीति बनाई गई । जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना आकिल ने बताया कि मुल्क में जो हालात है। एनआरसी एनपीआर और सीए के खिलाफ जो अहतिजाज हो रहे हैं ।उसी का अहतिजाज करने के लिए यह तय हुआ है कि हम लोगों को किस तरह विरोध करना है और कैसे करना है। उसी के लिए जिला शामली के जिम्मेदारों की मीटिंग हुई। उनके द्वारा बताया गया कि कैसे इस पोस्ट को जारी रखना है ताकि हकूमत को कुछ सोचने पर मजबूर किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो नए नए कानून बनाए हैं सिर्फ लोगों को परेशान करने के लिए बनाए गए हैं ताकि असल मुद्दों से लोगों का ध्यान हट जाए। जमीयत उलेमा ए हिंद ने हमेशा से शांति और अमन के साथ काम किया है। हमें कानून ने हग दिया है कि अपनी आवाज उठाने का इसलिए हम अपनी आवाज को जरूर हुकूमत तक पहुंचाएंगे, और कानून के दायरे में रहकर काम करने की कोशिश करेंगे। उलेमा ए हिंद के जनरल सेक्रेटरी मौलाना तहसीन ने बताया कि आगामी 27 जनवरी को जमीयत उलेमा ए हिंद की दूसरी बैठक आयोजित की जाएगी।जिसमें नागरिकता संशोधन कानून एवं एनआरसी का विरोध करने के लिए शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान मौलाना सैयद अतहर हसन, मौलाना तहसीन जनरल सेक्रेटरी शामली,मुफ्ती सईद आदि मौजूद रहे।
Recommended