शामली: जमीयत उलेमा-ए-हिंद द्वारा गरीब बेसहारा लोगों को बांटी गई खाद्य सामग्री किट
  • 4 years ago
लॉक डाउन के चलते गरीब मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसको देखते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से गरीब बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री की किट बांटी गई। जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने एसपी के द्वारा किट बंटवाकर इसकी शुरुआत कर दी है। कोरोना संक्रमण महामारी से जंग लड़ने के लिए हर कोई पूरी तरह तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 21 दिन का लॉक डाउन लगाया गया हैं। लॉक डाउन के कारण रोज मेहनत मजदूरी करने वाले मजदूर, गरीब व बेसहारा लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा हैं। जिसको देखते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आकिल के निर्देश पर गरीब बेसहारा लोगों की एक सूची तैयार कराई गई हैं। बुधवार को एसपी विनीत जयसवाल के द्वारा जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर हसन ने कैराना में लगभग 150 गरीब बेसहारा लोगों को किट बंटवाकर शुरुआत की हैं। मौलाना ताहिर हसन ने बताया कि जनपद शामली के लिए करीब 500 खाद्य सामग्री की किट तैयार कराई गई हैं। जिनको घर-घर जाकर गरीब बेसहारा लोगों को बांटा जाएगा। उनके द्वारा ऐसे लोगों की एक सूची तैयार कराई गई हैं। जिनके कोई कमाने वाला नहीं है तथा जो विधवा महिलाएं है उन सभी को करीब 1 महिने के राशन की किट दी जा रही हैं।
Recommended