Do and Donts of Magha Purnima: पंच योग के साथ पड़ेगी माघ पूर्णिमा,क्या करें क्या ना करें | Boldsky
  • 5 years ago
Magha Purnima is an important day for Hindus that falls on the ‘purnima’ (full moon day) in the month of ‘Magha’ in the traditional Hindu calendar. This date roughly corresponds to the months of January-February in the Gregorian calendar. Magha Purnima is also popularly known as ‘Maghi Purnima’ or ‘Maha Maghi’ and is the last and most important day of the Magha Maas. In the Hindu legends Purnima is known to be an important day for performing religious and spiritual rituals, and of these the Magha Purnima is one of the most auspicious.

माघ या माघी पूर्णिमा और गुरु रविदास जयंती मंगलवार 19 फरवरी को मनाई जाएगी। माघ प्रयाग में कल्पवास करने एवं स्नान पर्वों की यह अंतिम प्रतीक है। माघी पूर्णिमा के दिन ही माघ स्नान समाप्त हो जाता है। माघी पूर्णिमा के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, बुधादित्य योग, गजकेसरी योग की निष्पत्ति होने के कारण इस दिन का महत्व अौर अधिक बढ़ गया है। इस दिन पितृ दोष की शांति के लिए पितरों को श्राद्ध, गंगा-त्रिवेणी सहित पवित्र नदियों में स्नान, निर्धनों को भोजन, वस्त्र, तिल, गुड़ और कंबल का दान करने से मनुष्य की बाधाएं कट जाती हैं। माघ या माघी पूर्णिमा 19 फरवरी को रात्रि 1:11 बजे से प्रारंभ हो जाएगी, जो रात्रि 9:23 बजे तक रहेगी। सूर्योदय के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग की निष्पत्ति हो जाएगी। सुबह 9:28 बजे से गजकेसरी योग प्रारंभ हो जाएगा। आइये आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं की ऐसे शुभ अवसर पर क्या करें क्या न करें...
Recommended