Magh Purnima 2021: माघ पूर्णिमा पर क्यों करें गंगा स्नान, क्या मिलेगा फायदा | Boldsky

  • 3 years ago
इस मास में भी पावन तीर्थों पर स्नान करने का भी अधिक महत्व होता है। खासतौर पर माघ मास में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि को पावन माना जाता है। तो आइए जानते हैं कि 27 फरवरी यानि माघ मास की पूर्णिमा को किए जाने वाले स्नान से होने वाले विभिन्न लाभ.कहा जाता है कि माघ मास की माघ पूर्णिमा को संगम में स्नान का बहुत महत्व है। अगर संगम में स्नान संभव न हो तो गंगा, गोदावरी, कावेरी, नर्मदा, कृष्णा, क्षिप्रा, सिंधु, सरस्वती, ब्रह्मपुत्र आदि पवित्र नदियों में भी स्नान करना चाहिए।

#Maghpurnima2021 #Maghtirtha

Recommended