Magh Purnima 2022: माघ पूर्णिमा चंद्रोदय मुहूर्त | Magh Purnima 2022 Date Time | Boldsky
  • 2 years ago
Magh Purnima 2022: The full moon date of Shukla Paksha of Magh month is called Magh Purnima or Maghi Purnima . According to the Panchang, this year Magha Purnima is on Wednesday, February 16. There is a tradition of bathing in holy rivers on the day of Magha Purnima. On this occasion, taking a bath in the confluence of Prayagraj gives virtuous benefits. On the occasion of Magha Purnima, the story of Lord Satyanarayan is heard. Goddess Lakshmi and Moon are also worshiped on this day. Worshiping the Moon removes the Moon defect from the horoscope and by the grace of Mother Lakshmi, one gets happiness, prosperity, wealth and splendor in life. Let us know about the Puja Muhurat , Tithi and Moon Rising Time of Magh Purnima .

Magh Purnima 2022: माघ माह (Magh Month) के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को माघ पूर्णिमा या माघी पूर्णिमा (Maghi Purnima) कहा जाता है. पंचांग के अनुसार, इस वर्ष माघ पूर्णिमा 16 फरवरी दिन बुधवार को है. माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है. इस अवसर पर प्रयागराज के संगम में स्नान करने से पुण्य लाभ प्राप्त होता है. माघ पूर्णिमा के अवसर पर सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवण किया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी और चंद्रमा की भी पूजा की जाती है. चंद्रमा की पूजा करने से कुंडली से चंद्र दोष दूर होता है और माता लक्ष्मी की कृपा से जीवन में सुख, समृद्धि, धन एवं वैभव प्राप्त होता है. आइए जानते हैं माघ पूर्णिमा के पूजा मुहूर्त (Puja Muhurat), तिथि एवं चंद्रोदय समय (Moon Rising Time) के बारे में. इस साल माघ पूर्णिमा पर सुंदर योग बना है. शोभन योग माघ पूर्णिमा की रात 08:44 बजे तक है. इस योग में मांगलिक एवं शुभ कार्य किए जा सकते हैं. शोभन योग एक शुभ योग माना जाता है. माघ पूर्णिमा 2022 चंद्रोदय समय माघ पूर्णिमा को चंद्रोदय का समय शाम 05 बजकर 54 मिनट पर है. इस समय में चंद्रमा का उदय होगा. शोभन योग रात करीब पौने नौ बजे तक है, ऐसे में आप चाहें तो चंद्रमा एवं माता लक्ष्मी की पूजा साथ कर सकते हैं.


#MaghaPurnima2022
Recommended