Delhi NCR में घट रहा है SMOG का स्तर, बेहतर हो सकते हैं हालात । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Pollution in Delhi NCR has worsened the situation very badly, but now the poison that is now roasted in the air is now getting reduced. For the past several days, residents of Delhi who have been hit by deadly pollution have got relief from pollution. Along with that, Vigibility has also improved. Visibility was better on Tuesday nights too. Pollution has not happened very little but came out of the state of emergency. At the same time, the Meteorological Department said that if there is rains, then things can get better.

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण ने हालात बेहद खराब कर रखे है, लेकिन अब यहां कि हवा में घुला जहर अब कुछ कम हो रहा है। बीते कई दिनों से जानलेवा प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को मंगलवार को प्रदूषण से राहत मिली है। साथ ही विजीबीलिटी में भी सुधार आया है। मंगलवार रात को भी दृश्यता बेहतर रही। प्रदूषण बहुत कम तो नहीं हुआ है लेकिन इमरजेंसी की स्थिति से बाहर आया है। साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि अगर बारिश हुई तो हालात और कुछ बेहतर हो सकते है

Recommended