Air Pollution in Delhi-NCR : Prakash Javadekar ने पराली ना जलाने की अपील की | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The pollution level in Delhi-NCR has reached a dangerous state. It is getting difficult to breathe here, the remaining Union Environment Minister Prakash Javadekar said on Thursday that the pollution situation in Delhi is severe during the winter. Union Environment Minister Prakash Javadekar has sent 50 teams of CPCB (CPCB) to monitor pollution of Delhi and NCR. Also, he has appealed to the Punjab government to stop farmers from burning stubble in the state.

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है.यहां सांस लेना मुश्किल हो रहा है,इसी बची केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा किसर्दियों के दौरान दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली और एनसीआर के प्रदूषण पर नजर रखने के लिए सीपीसीपी (CPCB) की 50 टीमों को रवाना किया है. साथ ही उन्होने पंजाब सरकार से अपील की है कि राज्य में किसानों को पराली जलाने से रोकें.

#DelhiPollution #PrakashJavadekar
Recommended