Air Pollution: जहरीली हुई Delhi-NCR की हवा,October रहेगा सबसे ज्यादा प्रदूषित | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The air of Delhi-NCR is now getting stifled, as air pollution in Delhi-NCR has reached a poor condition due to the impact of stubble burning in Punjab and Haryana. According to data from the Delhi Pollution Control Committee (DPCC), the Air Quality Index (AQI) in Delhi may also reach the 'severe' category on Saturday. Delhi's AQI 304 and Noida's 342 have been recorded. Due to the slowing of the air and increasing the smoke of the straw, dangerous conditions have formed in the third week of October this year.

दिल्ली-एनसीआर की हवा अब दमघोंटू होने लगी है, क्योंकि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने के असर के चलते दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खराब स्थिति में पहुंच गया है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों (DPCC) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शनिवार को 'गंभीर' श्रेणी में भी पहुंच सकता है। दिल्‍ली का AQI 304 जबकि नोएडा का 342 दर्ज किया गया है।हवा की रफ्तार कम होने और पराली का धुआं बढ़ने से इस साल अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में ही खतरनाक हालात बन गए हैं।

#AirPollution #DelhiNCRPollution
Recommended