तुम्हें ज़रुरत किसकी है? || आचार्य प्रशांत, भगवद् गीता पर (2019)

  • 4 months ago
वीडियो जानकारी: शब्दयोग सत्संग, 14.09.2019, अद्वैत बोधस्थल, ग्रेटर नॉएडा, भारत

प्रसंग:

महात्मानस्तु मां पार्थ दैवीं प्रकृतिमाश्रिताः ।
भजन्त्यनन्यमनसो ज्ञात्वा भूतादिमव्यम्‌ ॥
भावार्थ : परंतु हे कुन्तीपुत्र! दैवी प्रकृति के आश्रित महात्माजन मुझको सब भूतों का सनातन कारण और नाशरहित अक्षरस्वरूप जानकर अनन्य मन से युक्त होकर निरंतर भजते हैं॥

~ हमारी मूल आवश्यकता क्या है?
~ हम प्रकृति पर आश्रित क्यों हैं?

संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~

Recommended